न्यूज वाणी ब्यूरो
काशीपुर/उत्तराखंड। प्रदेश कांग्रेस सचिव श्रीमती अलका पाल ने वार्षिक बजट को छलावा बताते हुए कहा कि बजट में महिला सशक्तिकरण की उपेक्षा की हुई है। महिला शिक्षा और रोजगार के लिए कोई ठोस योजना नहीं है। केवल सेल्फ ग्रुपों को ही प्रोत्साहित किया गया। उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव श्रीमती अलका पाल ने कहा कि महिलाओं का स्तर ऊंचा उठाने के लिए शिक्षा रोजगार और प्रशिक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है। गरीबों दलितों एवं पिछड़े वर्गों की उपेक्षा की गई है। उत्तराखंड के विकास के लिए कोई पैकेज न देकर उत्तराखंड जैसे नए प्रदेश की भी उपेक्षा करके सरकार ने साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार केवल दिखावे के लिए बजट पेश करती है। उन्होंने कहा कि बजट पूरी तरह फैल साबित होगा।