शिक्षकों ने सुधारी शिक्षण व्यवस्था व परिवेश

-खजुहा ब्लाक के रोल मॉडल बने शिक्षक
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षा के स्तर को सुधारने में खजुहा ब्लाक के शिक्षकों ने बड़ा काम किया है। मिशन शिक्षण संवाद के जरिये इन शिक्षकों ने स्कूलों में पाठ्यक्रम को सहज बनाया। इससे स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने में मदद मिली है। ऐसे दस शिक्षकाओं को हाल ही में डीएम संजीव सिंह ने सम्मानित किया है।
खजुहा ब्लाक के बरेठर खुर्द की प्रधानाध्यापिका अर्चना अरोरा ने शिक्षकों को मिशन शिक्षण संवाद से जोड़ा। इसके बाद मिशन से जुड़े शिक्षकों ने अपने स्कूलों में टीएलएम के माध्यम से पढ़ाई के नए सरल तरीके ईजाद किये। यह तरीके छात्रों को पाठ्यक्रम सिखाने के लिए प्रभावी रहे। शिक्षा का स्तर व विद्यालय का परिवेश सुधारने वाले शिक्षक उच्च प्रथमिक विद्यालय छीछा की प्रधानाध्यापिका निर्मला सिंह, हाफिजपुर हरकरन अर्चना गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय बरेठर खुर्द अर्चना अरोरा, सुमन पांडेय टिकरी मनौटी, मंजुला मोर्या छीछा, मुक्ता सिंह खुरमानगर, नीलम सिंह घसीला का डेरा, रीता उत्तम हाफिजपुर हरकरन, सुचिता सचान बरेठी, कंचन वर्मा छीछा, सरस्वती टिकरी मनौटी शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.