चंबल नहर फूटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न

– भारी नुकसान की आशंका
न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रजौरा के उपग्राम जोर के पास से चंबल नहर गुजरी है, वही चंबल नहर कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हो गई है। जहां चंबल नहर एक बार फिर फूटने से किसानों की सैकड़ों बीघा आलू और गेहूं की फसल जलमग्न हो गई है। किसानों ने नहर विभाग कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है, कि कई बार शिकायत के बाद भी नहर को पूरी तरह ठीक नहीं किया गया जिसके कारण एक बार चंबल नहर फिर फूट गई। वही कुछ दिनों पूर्व भी इसी जगह चंबल नहर टूट गई थी। ग्रामीणों ने खुद ही नहर के माइनर को बंद किया था और माइनर के पानी को मिट्टी डालकर रोका था। नहर ठीक कराने के लिए ग्रामीणों ने नहर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी मगर कोई मौके पर नहीं पहुंचा ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत प्रशासन के उच्चाधिकारियों से की गई उसके बाद नहर विभाग के कुछ कर्मचारी आऐ और मिट्टी की बोरियां रखकर चले गए नहर विभाग के कर्मचारियों ने उसे बिल्कुल पूरी तरह से ठीक नहीं किया था जिसके परिणाम स्वरूप एक बार फिर चंबल नहर टूट गई और जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है, ग्रामीणों के अनुसार तीन माह में तीन बार नहर टूटने से किसानों की आलू और गेहूं की सैकड़ों बीघा फसल नहर के पानी से जलमग्न होकर खराब हो गई है किसानों ने फसल में नुकसान की आशंका जताते मुआवजे की मांग की है साथ ही सूचना के बावजूद भी नहर विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा जिस पर किसानों ने नहर विभाग की लापरवाही पर रोष व्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.