जिलाधिकारी ने बैठक में एनएचएआई अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

समीउल हसन/न्यूज वाणी ब्यूरो
सीतापुर। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने एनएचएआई कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने रोड सुरक्षा के संबंध में आवश्यक कदम उठाने के साथ-साथ एन०एच०ए०आई० के अधिकारियों को निर्देश दिए कि डिवाईडरों पर लगाये गए अनाधिकृत कट को तत्काल ठीक कराएं तथा सड़कों के टूटे भाग की मरम्मत तत्काल सुनिक्षित कराई जाए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि रोड सुरक्षा हेतु जनपद के मुख्य चैराहों पर लाइट लगवाने व गाड़ी खड़ी कर करने के लिए सड़कों पर अलग से लेन बनवाये जाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि रोड के कट, मोड़, रोडों के किनारे की रैलिंग पर रिफ्लेक्टर लगवाये जाएं। उन्होंने ओवर ब्रिज पर लाइट की व्यवस्था की जानकारी ली तथा टोल टैक्स पर फास्टटैग की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चिन्हित ब्लैकस्पॉट पर तत्काल सुरक्षा के प्रबंध किये जायें। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने एन०एच०ए०आई० के अधिकारियों को निर्देशित किया की लगाई गयी सोलर लइटों की सूचना स्थानीय थानों को अवश्य उपलब्ध करायें। जिससे उसकी निगरानी रखी जा सके। इसके साथ ही उन्होंने सोलर लइटों की बैटरी ऊंचाई पर लगवाई जायें। बैठक के दौरान एन०एच०ए०आई० एवं स्टाम्प और रेजिस्ट्रेशन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.