सीतापुर (मुत्तलिब सिद्दीकी) सैक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज नैपालापुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया जिसमें उप प्राचार्य फादर जोसेफ पोनमणि द्वारा किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय के चार समूहों आर्यभट्ट, बीरबल साहनी, सीवी रमन , तथा डेविड रिकार्डो शंभू की एक-एक टीम के बाद लीग मैच आरंभ किए गए जिस में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों का फाइनल मैच खेला जाएगा प्रथम दिन पहले मैच में बीरबल साहनी की भिड़ंत डेविड रिकार्डो के साथ हुई फादर जोसेफ द्वारा टॉस उछाला गया, डेविड रिकार्डो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बीरबल साहनी के खिलाड़ियों ने निर्धारित ओवरों में खेल खेलने का निर्णय लिया। आज इस प्रतियोगिता में सभी छात्रों ने अपनी-अपनी पसंदीदा टीम को जिताने के लिए समर्थन दिया , जिसमे कॉलेज के सभी शिक्षको ने अपना योगदान दिया और बच्चों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट के अवसर पर सभी छात्र मैदान के पास नज़र आए , शिक्षको का साथ देखकर बच्चो में जोश और उमड़ा। बीरबल साहनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 116 रन बनाए जिसमें कप्तान फैज ने 27 रन,अमन बाजपेई ने 24 रनों का योगदान दिया इसके जवाब में डेविड रिकार्डो की टीम विकेट संभालने में असमर्थ रही तभी शाज़ेब आखिरी विकेट पर बल्लेबाजी करने उतरे और आते ही चौके की हैट्रिक मारते ही डेविड रिकार्डो टीम में खुशी की लहर दौड़ पढी परन्तु ये खुशी कुछ ही समय की थी इसके चलते टीम 116 रन का लक्ष्य बनाने में असमर्थ रही, जिसके चलते डेविड रिकार्डो मात्र 67 रन ही बना सकी। सत्यम कुमार ने कप्तान होने की जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी टीम को आरंभ में संभाले रखा किन्तु दूसरी ओर से लगातार विकेट गिरते रहने से डेविड रिकार्डो की टीम की हार टल ना सकी। बीरबल साहनी के गौरव मिश्रा ने सराहनीय गेंदबाजी की जिसके चलते टीम को विजय प्राप्त हुई।
प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग के निर्देशन में किया गया, डॉक्टर मनीष गुप्ता कार्यक्रम समन्वयक तथा डॉ योगेश दीक्षित प्रतियोगिता के आयोजन सचिव है।