– एसडीएम को दिया ज्ञापन आश्वासन मिला जांच उपरांत होगी कार्रवाई
आदित्य शर्मा/न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। भू माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा जिसमें आरोप लगाया गया कि भू-माफिया उनके प्लाटों में कब्जा कर लिया है साथ ही प्लाटों में नालियां खरंजा लगा दिया गया है इस मामले में एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि निश्चित रूप से मामले की जांच होगी और कार्रवाई की जाएगी
मंगलवार को ग्रामीणों ने भू माफियाओं के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया दोपहर करीब ग्रामीण हाथ में बैनर लेकर तहसील के मुख्य गेट में घुसे और नारेबाजी करते हुए सभागार कक्ष के सामने पहुंचे भू माफिया के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर एसडीएम प्रहलाद सिंह तहसील दिवस से बाहर निकल कर आए और ग्रामीणों से बातचीत किया हल्ला बोल प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे रविंद्र कुमार ने बताया कि उन लोगों ने कई साल पहले बिंदकी कस्बे के ललौली रोड में पेट्रोल पंप के सामने प्लाट खरीदे थे जिसके बाद उन प्लाटों में भू-माफिया की नजर पड़ गई वर्तमान में भूमाफिया द्वारा प्लाटों में कब्जा कर लिया गया है उनमें नालियां बना दी गई है जिसके कारण वह लोग परेशान हैं ग्रामीणों ने चेतावनी दिया कि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह आंदोलन शुरू कर देंगे इस मौके पर एसडीएम प्रहलाद सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि निश्चित रूप से मामले की पूरी तरह से जांच कराएंगे। मामला सत्य पाया गया तो उनको न्याय मिलेगा। इस मौके पर रविंद्र कुमार के अलावा विद्या देवी, आशा तिवारी, अंकित तिवारी, अखिलेश तिवारी, मंजूषा देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।