टैम्पो-टैक्सी व मैजिक संचालन के लिए स्थल आवंटित करने की मांग

न्यूज वाणी ब्यूरो/नैज घोसी
फतेहपुर। उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने मंगलवार को उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर फतेहपुर से चैडगरा चलने वाले टैम्पो-टैक्सी व मैजिक संचालन के लिए डाक बंगले के उत्तरी छोर पर रिक्त पड़े स्थान को आवंटित करने की मांग की है।
उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और उप जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में बताया कि टैम्पो टैक्सी मैजिक वाहनों का संचालन शासन द्वारा आवंटित सर्किट हाउस के सामने बने स्टैंड द्वारा किया जा रहा था लेकिन कुछ दिनों पूर्व मौजूदा स्टैंड का स्थानांतरण नऊवाबाग कर दिया गया है। जिसकी वजह से समस्त वाहनों में सवारियों का टोटा बना रहता है। जिससे वाहन खर्च परिवार की आर्थिक स्थिति बच्चो की स्कूल फीस सहित अन्य अनेक समस्याओं से जूझते हुए वाहन चालक अपने जनजीवन को असमर्थ असहाय व असुरक्षित महसूस कर रहे है। साथ ही परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित रोड टैक्स फिटनेस टैक्स व अन्य टैक्स जमा कर पाने से कर्ज के बोझ तले दबे जा रहे है। ऐसी स्थिति में हम सभी परिवारीजनों के बच्चो का भविष्य अधर में लटका प्रतीत हो रहा है। उप जिलाधिकारी से मांग किया कि डाक बगला के उत्तरी छोर पर जहां रिक्त स्थान बना हुआ है आवंटित करने के साथ ही सवारी चढ़ने उतरने हेतु क्रमशः एक वाहन आबूनगर चैराहे तक अनुमति प्रदान की जाये। इस मौके पर मनोज साहू, नगर अध्यक्ष सेराज अहमद खान, युवा अध्यक्ष टैम्पो टैक्सी मैजिक एसोसिएशन विश्वनाथ शुक्ला सब्बू, बचान सिंह अच्छन, राजन, अमित कुमार सोनी, श्याम बाबू, विजय ननकऊ जगतपाल नसीम, नईम, अंसार दिनेश, सिदार्थ, बलबीर सागर मुन्ना, पवन गौतम, श्रीपाल, राजू, सुधीर, अमर सिंह, प्रदीप सिंह राना, कुलदीप बबलू सुरेश, रजनेश, रंजीत कुमार, शकील, रविशंकर पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.