न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनी बाग में रोग मुक्त सब्जी उत्पादन इकाई की स्थापना के लिए सदर विधायक विक्रम सिंह एवं जिलाधिकारी संजीव सिंह ने भूमि पूजन कर नींव पर फावड़ा चलाकर शिलान्यास किया।
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि इस इकाई की स्थापना से सोलनैसियस क्राप्स टमाटर, बैंगन, मिर्च, शिमला मिर्च आदि क्रुसिफेरस फसलें फूलगोभी, गोभी, ब्राकली, चीनी गोभी एवं कुकुर बिटास फसलें ककड़ी, कडवा गार्ड, कद्दू, तरबूज, कस्तरी आदि का उत्पादन किया जायेगा। नवीन तकनीकी से बागवानी उद्योग में तकनीकी विकास में सिकान की भागीदारी को प्रोत्साहित कर किसानों उत्पादकों और उद्यमियों को तकनीकी जानकारी प्रदान करने के साथ किसानों, बेरोजगारों युवाओं को प्रेरित किया जायेगा। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, भूमि सरंक्षण अधिकारी खागा, कार्य प्रभारी शब्बीर हुसैन, मो0 इरशाद, धमेन्द्र, प्रभारी पौधशाला जैनेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहें।