ब्लाक स्तरीय आरटीआई एक्शन कमेटी की बैठक आयोजित

न्यूज वाणी ब्यूरो
कुरारा/हमीरपुर। समर्थ फाउंडेशन हमीरपुर एवं आरटीई फोरम नई दिल्ली के द्वारा ब्लॉक स्तरीय आरटीई एक्शन कमेटी की बैठक की गई। ब्लॉक संसाधन केंद्र कुरारा के विनय पालीवाल मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि शिवनरेस राजपूत रहे। उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए बीआरसी कुरारा के विनय पालीवाल ने कहा कि सभी बच्चों का स्कूल में होना चाहिए। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। शारदा यानी स्कूल हर दिन आये बच्चों को स्कूल लाने के लिए संचालित है। उन्होंने बताया कि 1 फरवरी से अभियान का संचालन किया जा रहा है। 5 साल से 14 साल तक के सभी बच्चो को चिन्हित किया जा रहा है। ताकि हर बच्चा स्कूल में हो। प्रेरणा एप्प के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्कूलों से सम्बंधित समस्याओं को बताया गया उनके निराकरण के लिए वह प्रयास करेंगे। सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी शिवनरेस राजपूत गुरुदेव ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री विवाह अनुदान योजना, अनुसूचित जाति जान जाति विशेष प्लान योजना, अम्बेडकर रोजगार योजनाओं आदि की जानकारी देते हुए सभी को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि लड़कियों शिक्षित हों। इसके लिए वह स्कूलों कॉलेज जाएं। समर्थ फाउंडेशन के देवेन्द्र गाँधी ने कहा कि सभी लड़कियों को पढ़ने का पूरा मौका मिले इसके लिए सभी मिलकर पहल करें। उन्होंने कहा कि जो स्कूल नही जाने बाले बच्चो को चिन्हित करें। बहुत लड़कियों रोजाना कालेज नही जा पाती है क्योंकि उनके कालेज की दूरी उनके निवास स्थान से अधिक है। रोज आने जाने के लिए उनके पास पैसे नहीं होते हैं। सरकारी कॉलेजों दूर है। इस दौरान मलाला गर्ल्स, समर्थ नारी संघ से जुड़ी महिलाएं, आरटीई एक्शन कमेटी के से जुड़े लोग शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.