जामो पुलिस को मिली कामयाबी, सात बदमाश गिरफ्तार

न्यूज वाणी ब्यूरो
अमेठी। पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग ने बताया कि जिले की जामो पुलिस ने सात बदमाशो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले मे अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह थाना जामो मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर 29 जनवरी को बलभद्रपुर में जय प्रकाश गुप्ता की मोबाइल की दुकान में तोड़ फोड़ व लूट पाट करने वाले अभियुक्तों उदयभान सिंह पुत्र शीतला प्रसाद निवासी पूरे बेलहरियन मजरे सरमे थाना जामों, माधव सिंह पुत्र शीतला प्रसाद निवासी पूरे बेलहरियन मजरे सरमे थाना जामो, अंकित सिंह उर्फ आशीष पुत्र स्व0 भानू प्रताप सिंह निवासी ग्राम भीखीपुर थाना जामों, कुलदीप सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी भवनशाहपुर थाना जामों, अजय गोस्वामी पुत्र सुभाष चन्द्र गोस्वामी निवासी कंधई पुरी मठिया थाना जामों, भूपेन्द्र पाण्डेय पुत्र राजकुमार पाण्डेय निवासी पूरे निहाल पाण्डये मजरे रामशाहपुर थाना जामों एंव दीपांशु सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी फूलपुर थाना जामों जनपद अमेठी को भीखीपुर नहर पुलिया के पास से समय करीब 04.35 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया। डा ख्याति गर्ग ने बताया कि पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में अभियुक्तो ने घटना को कारित करना स्वीकार किया। अभियुक्त उदयभान की तलाशी से लूट का 1 अदद मोबाइल, माधव सिंह की तलाशी से 1 अदद तमंचा, 1 जिंदा कारतूस 315 बोर व 1 अदद मोबाइल, अंकित सिंह के पास से 1 तमंचा, 1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस 315 बोर व 1 अदद लूट का मोबाइल, कुलदीप की जामा तलाशी से 1 अदद लूट का मोबाइल व निशानदेही पर लोहे की राड,अजय गोस्वामी की तलाशी से लूट का 1 अदद मोबाइल, भूपेन्द्र की निशादेही पर टूटे हुए स्टंप,.दीपांशु की निशानदेही पर बांस का डंडा बरामद किया गया। एसपी के मुताबिक पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि .संदीप पांडेय पुत्र चंद्रभान पांडेय निवासी ग्राम जेनपुर थाना जामो जनपद अमेठी, अखंड प्रताप सिंह,.मुकेश शर्मा,.शिवम सिंह,.राहुल यादव, गोलू यादव, आशु सिंह भाग गये हैं। मौके से घटना में प्रयुक्त 5 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। थाना जामो पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.