चार साल मोदी सरकार के मांझी ने बताया फ्लॉप, कहा- 10 में 0 नंबर

पटना । 26 मई को केंद्र की मोदी सरकार के चार साल पूरे हो गए। इस मौके पर जहां सरकार में शामिल पार्टियां इसे सफल बता रही है, वहीं विपक्ष असफल। हिन्‍दुस्‍तानी आवाम मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी ने मोदी सरकार के चार साल को फ्लॉप बताया। कहा कि मैं केंद्र सरकार को 10 में से जीरो नंबर देता हूं। मांझी ने कहा कि मोदी सरकार सभी मोर्चो पर फेल हो गई। दलितों के अधिकार में कटौती की गई। आरक्षण को समाप्‍त करने का प्रयास किया जा रहा है। एससी-एसटी कानून को कमजोर किया गया। निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू नहीं किया गया।उन्‍होंने आगे कहा कि आज 24 घंटे में 25 किसान आत्‍महत्‍या कर रहे हैं। उन्‍हें बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है। किसानों को समर्थन मूल्य देने में सरकार झूठ बोल रही है। सरकार कहती है हम दोगुना समर्थन मूल्य दे रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि उन्हें डेढ़ गुना भी नहीं मिल रहा है। मोदी सरकार पर हमला करते हुए मांझी ने कहा कि आज लाल किला को भाड़ा पर दे दिया गया है। हो सकता है कि कल संसद को भी किसी को दे दिया जाये। सरकार झूठ की खेती कर रही है। न तो शहर स्‍मार्ट हो रहे हैं और न हीं लोगों को रोजगार मिल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.