– विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित
न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक से बिना बताए अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता तथा सहायक अभियंता लघु सिंचाई विभाग का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर के अंतर्गत आने वाले प्रकरणों का समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाय। उपजिलाधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया जाय उसकी रिपोर्ट सीएमओ को भी उपलब्ध कराया जाय। कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत सभी आवेदन पत्रों की जांच कर अधिक से अधिक पात्र कन्याओं को चिन्हित कर योजना से आच्छादित किया जाय। पूर्वदशम व दशमोत्तर के छात्रों को छात्रवृत्ति देने हेतु सभी कार्यवाही पूर्ण कर ली जाय। सभी प्रकार की पेंशन प्रकरणों में लाभार्थियों को समय से पेंशन किस्त भेजी जाय। भागीरथी योजना के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में घर घर पाइप से पेयजल उपलब्ध कराने के संबंध में जल निगम द्वारा शीघ्र फाइनल डीपीआर बना ली जाय। खाद्य रसद विभाग द्वारा 100ः आधार फीडिंग कर ली जाय। गेंहू खरीद की तैयारियां पूरी कर ली जाय। राठ मार्ग को तेजी से बनाये जाने के लिए वहाँ के सड़क किनारे स्थित पेड़ो को वन विभाग द्वारा शीघ्र कटवा लिया जाय तथा विद्युत पोल शिफ्ट कराया जाय। गांवो ,तहसीलों में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सा विभाग द्वारा 100ः संस्थागत प्रसव कराया जाय। मिशन इंद्रधनुष के तहत 100 टीकाकरण कर लिया जाय आशा, ए0एन0एम0 का समय से भुगतान किया जाय। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाय, इसमे किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। आंगनवाड़ी के निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कर लिया जाय। सभी पाइप पेयजल योजनाओं को पूर्ण क्षमता पर क्रियान्वित किया जाय। सड़को को गड्डामुक्त किया जाय। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण में जो किश्त अवमुक्त की जा रही है उसी के अनुसार भौतिक प्रगति प्राप्त की जाय। ओडीओपी योजना के अंतर्गत व्यवसायी को ऋण स्वीकृत कराया जाय इसमे लापरवाही न बरती जाए। एनआरएलएम के अंतर्गत लक्ष्य के अनुसार समूह गठित कर लिया जाय। मनरेगा के अंतर्गत अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित किये जाय। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण में लगने वाली मिट्टी संबंधित क्षेत्र के 05 किमी के दायरे में आने वाले तालाबों से ही निकाली जाय। 26 जनवरी की उत्कृष्ट झांकी प्रदर्शन पर कृषि विभाग को प्रथम, एन0आर0एल0एम0 को द्वितीय तथा खाद्य एवं रसद विभाग को तृतीय पुरस्कार तथा बेसिक शिक्षा, उद्यान विभाग तथा आरसेटी को सांत्वना पुरस्कार जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने प्रदान किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आरके सिंह, पीडी चित्रसेन, सीएमओ आरके सचान, डीडीओ विकास, डीसी एनआरएलएम कमलेश कटियार सहित अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Prev Post