– किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस ने आयोजित की बैठक
न्यूज वाणी ब्यूरो
कौशांबी। प्रदेश में किसान आज भूखों मरने के कगार पर पहुंच गया है। बड़े खाद बिजली के बिल ने पहले से किसानों को आर्थिक रूप से परेशान कर रखा था। इस पर सरकार की छुट्टा पशु ओ के मामले में सही प्रबंधन नहीं होने से किसानों की रीढ़ टूट रही है। कांग्रेस किसानों की समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरेगी और उनका समाधान कराएगी। उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी विवेकानंद पाठक ने कही। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने किया।
पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कहा की जिस तरह से किसानों की बिजली के बिल में बेतहाशा वृद्धि की गई है। उस ने किसान खासा परेशान है यही नहीं सरकार ने डीएपी और यूरिया खादों का भी मूल्य बढ़ाकर किसानों को परेशान कर रखा है। बैठक में बोलते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष तलतअजीम ने धान व गेहूं की सरकारी खरीद की पंगु व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसानों की उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है और सरकार को उपजो का समर्थन मूल्य भी बढ़ाना चाहिए। बैठक में प्रमुख रूप से शाहिद सिद्धकी, राजेंद्र त्रिपाठी, रजनीश पांडे, फैसल अली, कौशलेश द्विवेदी, निधि त्रिपाठी, वेद प्रकाश पांडे, बरसाती लाल पंडा, देवेश श्रीवास्तव, शशि प्रताप त्रिपाठी, श्रवण जायसवाल, जितेंद्र शर्मा, विष्णु दत्त ओझा, मकसूद भाई सरदार, हुसैन रिजवी, अनिल पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।