विष्णु सिकरवार/न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। कस्बा खेरागढ़ के अन्त्योदय पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा-दो से लेकर कक्षा पांच तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में ज्वालामुखी, वाटर कूलर, अलार्म, ऊष्मा का प्रसार, अग्निशमन यत्र, जल चक्र, श्वसन, घुलनसील-अघुलनशील, दिन रात कैसे, आरओ का पीने का पानी, योग्य है या नहीं, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, बबल मशीन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वायु स्थान घेरती है, जलने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता है आदि का प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रबन्धक नेत्रपाल सिंह तोमर,नितिन तोमर एवं समस्त कालेज स्टाफ मौजूद रहे।
Prev Post
Next Post