– वार्ता सफल न होने पर गेट के बाहर शुरू किया धरना
– देर शाम आश्वासन पर माने कार्यकर्ता व किसान
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। किसानों और क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने ब्लाक मुख्यालय के अंदर धरना प्रदर्शन शुरू किया काफी देर तक अधिकारियों से समस्याओं को लेकर वार्ता भी होती रही कई घंटे तक वार्ता चलने के बाद जब बात नहीं बनी तो नाराज भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने ब्लाक मुख्यालय के मुख्य द्वार में ताला लगा दिया और गेट के बाहर बैठ गए और धरना प्रदर्शन करने लगे इस बीच अधिकारी भी मौके पर पहुंचे अंत में देर शाम आश्वासन के बाद यूनियन का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ लेकिन भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने जाते-जाते चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा और सड़कों में उतर जाने का काम भी किया जाएगा।
गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के लोग किसानों तथा क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर खजुहा ब्लाक मुख्यालय पहुंचे यूनियन के लोगों ने किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के इलाहाबाद मंडल अध्यक्ष देवनारायण पटेल ने कहा कि आवारा मवेशियों की समस्या सबसे अधिक बनी हुई है किसान परेशान है लेकिन आवारा मवेशी फसलों का नुकसान कर रहे हैं ऐसी स्थिति में आवारा मवेशियों को गौशालाओं में बंद करने का काम किया जाएगा इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रवक्ता अशोक उत्तम ने कहा कि क्षेत्र के गरीब व पात्र व्यक्तियों को सरकारी आवास तथा शौचालय उपलब्ध कराए जाएं उनका आरोप था कि क्षेत्र के अभी तमाम गरीब और जरूरतमंद लोगों को सरकारी आवास नहीं मिले हैं उन्हें छप्पर और पॉलीथिन के नीचे रहना पड़ रहा है इसी प्रकार अभी सैकड़ों लोगों को शौचालय उपलब्ध नहीं हुए हैं जिसके कारण उन्हें शौच के लिए जंगल की ओर जाना पड़ता है उनका आरोप था कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण सरकार की कोई मंशा पूरी नहीं हो पा रही है। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष रामसहाय पटेल ने कहा कि ब्लॉक क्षेत्र के तमाम ऐसे गांव हैं जहां पर सफाई कर्मचारी नियुक्त नहीं है और वहां पर गंदगी बनी रहती है जिसके कारण संक्रामक बीमारी अक्सर फैल जाती है लोग बीमार हो जाते हैं और कभी-कभी तो मौत का शिकार भी हो जाते हैं ऐसी स्थिति में सभी गांव में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मलवा ब्लाक अध्यक्ष नवल सिंह पटेल ने कहा कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में पंचायत सेकटरी आनाकानी करते हैं और बिना कुछ लिए दिए प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे हैं ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए इस मौके पर खजुहा ब्लाक अध्यक्ष अंगद सिंह ने कहा की मंडराव ग्राम पंचायत के चकोलिया गांव में संपर्क मार्ग नहीं बना है जिससे आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा धरना प्रदर्शन में रण मस्त पुर गांव में पंचायत मित्र की जगह उसके चाचा द्वारा काम किए जाने का भी विरोध जताया गया साथी पारा दान कोठी से सिलावन तक के मार्ग के मरम्ती करण की बात भी कही गई। इस बीच काफी देर अधिकारियों से वार्ता होती रही जब वार्ता सफल नहीं हुई तो नाराज भारतीय किसान यूनियन के लोग ब्लॉक मुख्यालय के मुख्य द्वार में ताला लगा दिया और गेट के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन के हाथ पांव फूल गए वीडीओ अजय कुमार पांडे तथा सीनियर सब इंस्पेक्टर कोतवाली बिंदकी शहंशाह हुसैन ने किसानों को समझाया और आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांग पूरी होगी इसके बाद भारतीय किसान यूनियन ने अपना धरना प्रदर्शन किया और ब्लॉक मुख्यालय में लगाया गया गेट में ताला भी खोलने का काम किया लेकिन जाते-जाते भारतीय किसान यूनियन के लोग ने चेतावनी दिया कि यदि उनकी मांग में कोई लापरवाही बरती गई तो वह फिर धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे और सड़कों में उतरकर सजाने का काम भी करेंगे इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के सुखीराम अखलाक अहमद यदुनंदन आर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Next Post