– बैठक में नदारत अधिकारियों से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
– प्रत्येक माह मौरंग खण्डों का निरीक्षण करने की
न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में अनुपस्थित अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा विभाग, एसीआरए राजकिशोर नामदेव, एआरए प्रकाश सौरभ का जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। कहा कि स्टॉफ मीटिंग में कलेक्ट्रेट के सभी पटल सहायक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नगर निकायों द्वारा अपने क्षेत्र में एक मॉडल सड़क तथा एक मॉडल पार्क विकसित किया जाय जिसमे ओपन जिम अनिवार्य रूप से रहे। ये सभी अपने निकाय के संसाधनों से ही विकसित किया जाय। इसके लिए कोई अलग से बजट की मांग न कि जाय। गत वर्ष की तुलना में परिवहन निगम द्वारा कम वसूली पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य के अनुसार राजस्व प्राप्त करने के निर्देश दिए। वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा करते हुए वसूली बढ़ाने के उन्होंने निर्देश दिए तथा कहा कि अपंजीकृत व्यवसाइयों का पंजीकरण किया जाय। समाधान योजना का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जाय, प्रवर्तनीय कार्यवाही भी की जाय। स्टाम्प एव रजिस्ट्रेशन विभाग की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने समय से लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब पर प्रवर्तनीय कार्यवाही की जाय तथा अवैध शराब के प्रकरणों पर एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्होंने परिवहन विभाग को लक्ष्य के अनुसार प्राप्ति करने व डग्गामार वाहनों व ओवर लोडिंग पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा कहा कि ओवर लोड/अवैध मौरम के वाहनों पर नियमित रूप से प्रवर्तनीय कार्यवाही की जाय। उन्होंने विद्युत विभाग को वसूली सुधारने के निर्देश दिए। नगरीय निकायों की समीक्षा में उन्होंने गृहकर ,जलकर सहित विभिन्न करों को वसूलने के निर्देश दिए तथा कहा कि नगरीय निकायों में आय बढ़ाने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि एस0डी0एम0 द्वारा विविध देयो की मांग के सापेक्ष वसूली समय से की जाय। मंडी सचिवों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष समय से मंडी शुल्क वसूला जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागों को कर वसूली के जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उनको समयबद्ध ढंग से 100 प्रतिशत प्राप्त किया जाय इसमे किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। 5 वर्ष से पुराने राजस्व वादों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। चकरोड, तालाब आदि पर किसी भी प्रकार का कब्जा नहीं मिलना चाहिए इस पर एसडीएम द्वारा विशेष नजर रखी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन आरा मशीनों का नवीनीकरण नहीं हुआ उनको संबंधित एसडीएम द्वारा सीज करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम द्वारा अपने-अपने तहसील क्षेत्र में जो मोरम खदान के खंड चल रहे हैं उनका प्रत्येक माह निरीक्षण किया जाए तथा निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराई जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव,डिप्टी कलेक्टर संजीव शाक्य , समस्त एस डी एम, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर जयसेन, समस्त तहसीलदार सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।