पानी की समस्या को लेकर महिलाओ का फूटा गुस्सा

न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। जनपद के भरुआ सुमेरपुर कस्बे में पानी की समस्या को लेकर महिलाओ सहित नगर के युवाओ ने जोरदार प्रदर्शन किया। बता दें कि कस्बे के वार्ड नम्बर 16 की महिलाओं ने पेयजल समस्या की सुनवाई न होने पर नगर पंचायत में प्रदर्शन करते हुए जबरदस्त नारेबाजी की। नगर पंचायत कार्यालय में किसी अधिकारी के मौजूद न होने पर महिलाओं ने नेशनल हाईवे 34 पर जाम लगा दिया। जिससे दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव ने महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत करने की भरपूर कोशिश की लेकिन महिलाएं अपनी मांगो को लेकर डटी रही। फिर वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे सीओ सदर ने आक्रोशित महिलाओ एवं नगर के लोगों को शान्त करवाया लेकिन नगर पंचायत कार्यालय में अपनी समस्या का समाधान ना होने तक विरोध प्रदर्शन करती रही। महिलाओं का कहना है कि उन्हें 2 साल से बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है और नगर पंचायत द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए भेजे जाने वाले टैंकरों को भी बंद करवा दिया गया है। जिससे पेयजल की भारी समस्या उत्पन्न हो रही है। वही आलाधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर समस्या का समाधान करने का अस्वाशन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.