न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। विकास खण्ड सरीला के अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय में अर्स्टेड ग्रुप ऑफ एजूकेशन के द्वारा विद्यालय में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए प्रेरित किया और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रबंधक डा० एसके सिंह प्राचार्य (महाविघालय) राम प्रकाश, प्राचार्य (बीटीसी) रमेश चंद्र, प्राचार्य (हाईस्कूल) संदीप तिवारी मौजूद रहे।
इसी बीच अर्स्टेड ग्रुप के प्रबंधक राजशेखर ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता से बच्चों को देश और दुनिया की तरह-तरह की जानकारी मिलती है एवं बच्चों के अंदर छिपा हुआ हुनर भी सामने आता है। ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों का भविष्य एवं आत्मबल मजबूत होता है। साथ ही उन्हें छोटी से लेकर बड़ी से बड़ी बातों का ज्ञान होता है। वही अर्स्टेड ग्रुप ऑफ एजूकेशन के प्रबंधक राजशेखर एवं सुरेश कुमार व विद्यालय के परीक्षा प्रमुख मनोज कुमार सिंह, कुलदीप तिवारी, राघवेन्द्र, रज्जू सिंह, वरिष्ठ कार्यालय अधीक्षक सुरेश चन्द्र सक्सेना सहित समस्त अध्यापक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Next Post