– टीकारपुर खदान संचालक ने पुलिस को दी तहरीर
न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। बुधवार देर शाम कुरारा क्षेत्र के मलहरा गांव में बेतवा नदी किनारे दो पोकलैंड मशीनों में अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी। टीकारपुर मौरंग खदान संचालक ने मशीनों को अपना बताते हुए पुलिस को सूचना दी है। जिस पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया और बदमाशों की तलाश करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
ललपुरा थाना क्षेत्र के टीकापुर मौरंग खदान में मंगलवार को हुई लूटपाट का मामला शांत नहीं हो रहा। पुलिसिया कार्रवाई के जवाब में बदमाश भी वारदातों को अंजाम देकर खुली चुनौती दे रहे हैं। मंगलवार की घटना को लेकर बुधवार को पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ा था जबकि दो पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकले थे। वहीं उसी दिन देर शाम मौरंग खदान के निकट नदी के दूसरी ओर नाले में खड़ी दो पोकलैंड मशीनों में आग लगने की घटना सामने आई। इस घटना में उन्हीं भागे हुए आरोपितों का हाथ होने का अंदेशा जताया जा रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ मशीनों में आग लगाने का मामला दर्ज किया गया है। सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि टीकापुर खदान के कर्मी के द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ पोकलैंड मशीनें क्षतिग्रस्त करने की तहरीर दी गई है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं घटना को अंजाम देने में टीकापुर खदान से भागे दो आरोपितों पर संदेह है। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Prev Post