न्यूज वाणी ब्यूरो/सुनील कुमार पालीवाल
फिरोजाबाद। शहर के किड्स कार्नर इंग्लिश मीडियम स्कूल में अब बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ उनके खेलकूद को लेकर भी गंभीरता से ध्यान दिया गया है। ताकि बच्चे फिजीकल रूप से पूरी तरह से फिट रहें। इसके लिये जंगल थीम, अलग-अलग तरह के झूले सहित कई खेलकूद साधन उपलब्ध हैं। इसी क्रम में आज किड्स कार्नर स्कूल प्रांगण में सभी खेलकूद एक्टिविटीज के लिये बच्चों को सुबह क्लास शुरू होने से पहले प्ले वे, नर्सरी व छोटे छोटे बच्चों की सभी क्लासेज के बच्चों को खेलकूद से संबंधित एक्टिविटीज करायीं गयी। स्कूल प्रबंधक डा. मयंक भटनागर ने बताया कि हमारा प्रयास है कि सभी बच्चे फिजीकल रूप से शारीरिक रूप से मजबूत व फिट रहें इसके लिये स्कूल में स्वयं अपने निजी स्तर से मंगवाये गये सभी खेलकूद एक्टिविटीज के आयटम जंगल थीम आदि उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इससे बच्चे दिमागी तौर पर अधिक स्वस्थ साथ ही ऊर्जावान रहेंगे। समय समय पर बच्चों को अलग से एक्टिविटीज करायी जाती रहती हैं। इसी क्रम में आज सभी छोटे छोटे बच्चों को यह एक्टिविटीज करायी गयीं, बताया गया कि जंगल थीम में क्या होता है। वहीं छोटे छोटे बच्चों ने भी खेलकूद का पूरा लुत्फ उठाया। प्ले वे, नर्सरी की शिक्षिकाओं ने बच्चों को सभी एक्टिविटीज कराते हुये उनके बारे में जानकारी दी। इससे बच्चों की जिज्ञासा भी इस दिशा में शांत हुई।
Prev Post