आशीर्वाद टीम ने सिखाये आत्मरक्षा के गुर

विष्णु सिकरवार/न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। की चाइल्ड डिफेंस टीम ने ऑपरेशन आत्मरक्षा के तहत शाहगंज स्तिथ जीएल इण्टर कॉलेज की छात्राओं को टीम संस्थापक तुषा शर्मा ने आत्मरक्षा के तरीके सिखाये। इस दौरान टीम संस्थापक ने छात्राओ को गुड टच और बेड टच के बारे में भी बताया। साथ ही उन्होंने छात्राओं को सोशल मीडिया के सही इस्तेमाल के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने बताया कि आधुनिक समय में छेड़छाड़ के अधिकतर मामलों में फेसबुक ओर व्हाट्सएप का प्रयोग मिलता है। अतः हमको सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी सूझ बूझ के साथ करना चाहिये। साथ ही उन्होंने हेल्पलाइन नम्बर 1098 के बारे में भी छात्राओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कॉलेज की छात्राएं इस प्रशिक्षण से संतुष्ट दिखाई दी। सभी छात्राओं ने एक स्वर में कहा छेड़खानी अब बर्दाश्त नही होगी। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन की तरफ से मनीष गोयल, प्रधानाचार्य डॉ अतुल कुलश्रेष्ठ, कार्यक्रम प्रभारी पूनम राठौर एवम आशीर्वाद डिफेन्स टीम की तरफ से भूमि अग्रवाल, रितु वर्मा, अमित कौरा, आशीष दधीच, रजत कुलश्रेष्ठ सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.