फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री पिछले काफी समय से सब्जी अढतियों द्वारा लखनऊ बाईपास स्थित हाईवे मे मण्डी की स्थापना की मांग की जा रही थी जिस पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नजाकत खातून के प्रतिनिधि ने बाईपास स्थित ट्रांसपोर्ट नगर मे मण्डी सब्जी की स्थापना किये जाने का निर्णय लिया जिस पर गुरूवार को प्रतिनिधि हाजी रजा ने पालिका की टीम के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए जल्द ही सब्जी मण्डी की स्थापना कराये जाने की बात कही। बताते चले कि प्रशासन द्वारा सरकारी मण्डी समिति बांदा सागर रोड़ मे स्थापित की गयी थी जहां सब्जी आढ़ती जाने के लिए तैयार नही हुए जिसके बाद से लगातार सब्जी विक्रेता, आढ़ती और किसान लगातार परेशान हो रहे थे लेकिन प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बाद भी उन्हें लखनऊ बाईपास मे सब्जी मण्डी को नही चलाने दिया और अवैध करार देते हुए प्रशासन ने उसे बंद करा दिया था जिस पर सब्जी आढ़तियों की मांग पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा ने आढ़तियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आढ़त की स्थापना ट्रांसपोर्ट नगर मे करने का निर्णय लिया जिसका आज वह मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इस मौके पर जेई राजेन्द्र वर्मा, सफाई निरीक्षण मोहम्मद आबिद, अतिक्रमण प्रभारी मो0 दिलशाद आदि मौजूद रहे।