बिना आईडी भी एयरपोर्ट पर एंट्री संभव, बायोमेट्रिक एक्सेस से होगी पहचान

जयपुर।  जयपुर के हवाई यात्रियों के लिए राहत देने वाली खबर है। मुसाफिरों के सफर को और भी अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा देश के बड़े एवं व्यस्ततम एयरपोर्ट्स पर बायोमेट्रिक एक्सेस शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत मंत्रालय ने देश के तीन हवाई अड्डों पर इसे शुरू करने की तैयारी कर ली है।  इसके तहत जल्दी ही जयपुर, वाराणसी और विजयवाड़ा एयरपोर्ट पर यात्रियों को बायोमेट्रिक स्कैनिंग के जरिए एंट्री दी जाएगी। इसके लिए डिपार्चर एरिया/गेट पर सीआईएसएफ के जवानों को आधार ऑथेंटिकेशन डिवाइस दी जाएंगी। यात्री को डिवाइस पर अपने फिंगरप्रिंट देने होंगे। तुरंत ही डिवाइस यात्री की पहचान करेगी। इसका फायदा यह होगा कि कई बार जिस यात्री के पास कोई पहचान पत्र नहीं होता है, उसे यात्रा करने से रोक दिया जाता है। ऐसे में कई बार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन बायोमेट्रिक एक्सेस होने से आईडी कार्ड रखने की अनिवार्यता नहीं रहेगी। इसका एक फायदा यह भी होगा कि जो मुसाफिर फर्जी आईडी या मिलते-जुलते चेहरे वाले व्यक्ति के आईडी कार्ड से भी यात्रा करते हैं उन्हें बायोमेट्रिक एक्सेस के जरिए आसानी से पकड़ा जा सकेगा जिससे आने वाले समय में इस तरह के मामलों रुक सकेंगे।मंत्रालय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सफल होने इस प्रक्रिया में एयरलाइंस को भी जोड़ने का प्रावधान किया जाएगा। जिसके तहत संबंधित एयरलाइंस अपनी फ्लाइट से यात्रा करने वाले मुसाफिरों की सूची को इस डिवाइस में अपडेट कराएंगी। जिससे मुसाफिर को फ्लाइट के टिकट का प्रिंट साथ में रखने की भी जरूरत नहीं रहेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.