– महाविद्यालय के सात दिवसीय एनएसएस कार्यक्रम का हुआ समापन
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। एक छात्रा के साथ किस प्रकार एसिड का अटैक कर नाइंसाफी की जाती है। इसका मंचन एनएसएस की छात्राओं द्वारा किया गया और बताया गया कि यह बहुत ही निंदनीय कार्य है। ऐसा कार्य समाज के युवकों को नहीं करना चाहिए। सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का समापन हो गया। एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी अंशु बाला ने कहा कि 7 दिनों में एनएसएस के छात्रों ने सराहनीय कार्य किए हैं।
नगर के कुंवरपुर रोड स्थित राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने 7 दिनों तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए छात्राओं ने पड़ोसी गांव कुंदनपुर में भी कई बार सफाई अभियान भी चलाया सफाई और यातायात जागरूकता के लिए भी कई कार्यक्रम किए गए। इसके अलावा महाविद्यालय में महिला स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को लेकर व्याख्यान भी किया गया वहीं सातवें और अंतिम दिन एसिड अटैक का मंचन किया गया। जिसमें दर्शाया गया कि किस प्रकार एक छात्रा के साथ गलत व्यवहार किया गया जिसके कारण उसका चेहरा खराब हुआ और निश्चित रूप से इस प्रकार के कार्य को पूरे समाज की आलोचना करना चाहिए। इस मौके पर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर कर्मचारी मौजूद रहे।