बालिका सुरक्षा- जागरूकता एवं एंटीरोमियों अभियान के अंतर्गत विद्यालयों/सार्वजनिक स्थानों में महिलाओं/छात्राओं को जागरूक किया गया::*
महिलाओ एवं बालिकाओं की सुरक्षा को और सुदृढ किये जाने हेतु जनपद की ” विभिन्न थानों की एंटीरोमियों टीमों द्वारा विभिन्न विद्यालयों/कोचिंग संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों में छात्राओं/महिलाओं को महिला सशक्तिकरण हेतु चलायी जा रही योजनाओं यूपी-112/वूमेन पावर लाइन-1090/ महिला हेल्प लाइन-181/चाइल्ड हेल्प लाइन-1098/UPCOP मोबाइल ऐप व पुलिस सोशल मीडिया सेल/एन्टी रोमियों अभियान के बारे में बताकर जागरूक किया गया, साथ ही पुलिस/थाना/उच्चाधिकारियों के मोबाइल नम्बरों से अवगत कराया गया एवं विद्यालयों में शिक़ायतों के लिये रखे गए पिंक लेटर बॉक्स को चेक किया गया।