अधिशाषी अधिकारी द्वारा जिले के पार्कों का किया गया औचक निरीक्षण।
सीतापुर/न्यूज़ वाणी ब्यूरो(समीउल हसन)
सीतापुर ज़िले के अधिशाषी अधिकारी श्री गुरु प्रसाद पाण्डेय द्वारा जिले के पार्कों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने पार्कों की हालत को देखते हुए उसमे सुधार करने के निर्देश दिए तथा लोगों से अपील भी की है कि पार्कों में गंदगी न फैलाएं एवं उसमे स्वच्छता बनाएं रखें। पार्कों में लगे टूटे हुए झूले एवं टूटी हुई सीटों को भी सुधारने के निर्देश दिए। श्री गुरु प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि जिले के 19 पार्कों की सूची मेरे पास है एवं उनका निरीक्षण भी किया जा रहा है। कुछ पार्क ऐसे भी है जिनकी हालात में सुधार होना है। अभी निरीक्षण कार्य जारी है निरीक्षण पूरा होने के बाद कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने एक पार्क के गार्डन में पड़ी काटों की लकड़ियों के बारे में पूछा तो वहां कर्मचारी द्वारा कहा गया कि यहां लोग गार्डन में लगे फूलों को तोड़ ले जाते है जिसके कारण हमे इस पर काटें डालने पड़े। अधिशाषी अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि पार्क की सुंदरता एवं स्वच्छता पर खास ध्यान रखा जाये। उन्होंने पार्क की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए लोगों से अपील की है कि कूड़ा फेकने के लिए वहां पर रखे कूड़ेदान का इस्तेमाल अवश्य करें।