ग्रामीणों ने वन विभाग को दिया सूचना
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। ग्रामीणों ने यूकेलिप्टस के बगीचे में बड़ा अजगर देखा तो हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ लग गई। कौतूहल वश कई घंटे तक लोग मौके पर एकत्र है ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दिया।
रविवार की दोपहर को करीब कोतवाली क्षेत्र के कुंदनपुर गांव के समीप स्थित किसान कर्मेंद्र सिंह यूकेलिप्टस के बाद में ग्रामीणों ने एक बड़ा अजगर का सांप देखा तो हड़कंप मच गया। अजगर मिलने की जानकारी होने पर सैकड़ों ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि यूकेलिप्टस के बगीचे के बगल में मेन में उगी घास को जलाने के लिए आग लगाई गई थी। ग्रामीणों का अनुमान है कि मेड के पास यह अजगर सांप पड़ा रहा होगा। जब आग लगाई गई तो वहां से निकल आया और धीरे-धीरे बगीचे के बीच में पहुंच गया क्योंकि अजगर सांप के शरीर में हल्के जलने के भी निशान थे। इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग जलने के बाद उसकी गर्माहट और झुलसने के बाद अजगर वहां से निकला उधर मामले की सूचना वन विभाग को दी गई तो वन विभाग के लोग मौके पर पहुंचे।