शिवराजपुर गांव में आयोजित किया गया कृषक समस्या समाधान कैंप
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। सभी पात्र व गरीबों को योजनाओं का लाभ अवश्य दिया जाएगा। इस मामले में जो भी अधिकारी लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ कार्यवाही भी की जा सकती है। यह बात कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह ने मलवां ब्लाक क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आयोजित कृषक समस्या समाधान कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में कहा।
उन्होंने कहा कि समाधान कैंप का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो भी किसान अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। उनको योजना का लाभ दिया जाए। कैंप लगाकर मौके पर ही छोटे किसानों के फार्म भरवाए जाएं। यही नहीं जिन किसानों के खातों में अभी तक पैसा नहीं गया उनकी जांच कर उनका पैसा भेज पाया जाए। इसके अलावा यदि फार्म के भरने में कोई गड़बड़ी हुई है आधार कार्ड नहीं लगा या अन्य कोई काजी कार्रवाई में कमी है तो वह भी अधिकारी और कर्मचारी पूरा करने का काम करेंगे इसके अलावा कैंप में जो भी किसानों की समस्या होगी अधिकारी मौके पर सुनेंगे कोशिश होगी कि उनकी समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जाए। यदि ऐसा नहीं हो पाया तो निश्चित रूप से जल्द ही समस्या का निस्तारण किया जाएगा। कारागार राज्यमंत्री का फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी, तहसीलदार गणेश सिंह तथा शिवराजपुर ग्राम प्रधान सूरजपाल यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Prev Post