प्रवेश पत्र पाते ही बच्चों के खिल उठे चेहरे

श्रवण कुमार तिवारी/न्यूज वाणी ब्यूरो
असोथर/फतेहपुर। शिक्षा क्षेत्र विकास खंड असोथर के बच्चों के चेहरे पर खुशी तब दिखी जब अखंड मानस पाठ के तदुपरान्त सभी बच्चों को प्रवेश पत्र दे दिया गया। प्रवेश पत्र पाते ही सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे। प्रवेश पत्र देते समय मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम ट्रष्ट नई दिल्ली की जिला इकाई के जिला उपाध्यक्ष एस.के.तिवारी ने सभी बच्चों को सर्वोच्च स्थान प्राप्ति का आशीर्वाद देते हुए माता पिता गुरू व हिन्दुस्तान का नाम रोशन करने की बात कही। साथ मे यह भी कहा कि परीक्षा के दौरान बिना किसी हिचक या संकोच के बेखटके अपने परीक्षा कक्ष मे जाकर शान्ति प्रिय ढंग से सम्पूर्ण प्रश्नो को हल करते हुए उत्तर देना है। संस्कारशाला से प्राप्त संस्कारों, सद्विचारों, सद्गुणों की सुगंध को चतुर्दिक फैलाना है। बोर्ड परीक्षा परिक्षार्थियों के लिए भय बनकर आती है। जबकि एक दो पेपर के बाद भय समाप्त हो जाता है और पुनः पूर्ण ऊर्जा के साथ विद्यार्थी सफलता के मार्ग पर आगे चल देता है। विद्यालय के प्रबंधक श्यामलाल व प्रधानाचार्य शिवकुमार ने अभिभावकों व अतिथियों का आभार ब्यक्त किया। जबकि संचालन श्रीकृष्ण चन्द्र शुक्ला ने किया। इस मौके पर लक्ष्मीशरण तिवारी, दयानंद तिवारी, कुलदीप तिवारी, शिवपूजन, मोदी दुबे, धर्मराज शुक्ला सहित सैकडों की उपस्थिति मे बाल कन्या प्रसाद वितरणका आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने प्रसाद पाकर खुशियों की छटा बिखेरी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.