न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। शहर के रघुवंशपुरम स्थित सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज में विद्यालय के कक्षा बारह के बच्चों का विदाई कार्यक्रम शुभकामना अपर्ण के रूप में आयोजित किया गया। बच्चों को रोली टीका लगाकर लेखन सामग्री देकर विदाई दी गयी। छात्रों ने भी अपने गुरूओं से क्षमा याचना की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वंदना व मां सरस्वती वंदना से हुआ। कक्षा बारह के बच्चों ने सर्वप्रथम गुरूओं को रोलीचंदन लगाकर माल्यार्पण करके पूजन किया। तत्पश्चात कक्षा ग्यारह के बच्चों ने अपने कक्षा बारह के छात्रों को रोली तिलक लगाकर उन्हें शुभकामना दी। विद्यालय के गुरूओं ने लेखन सामग्री का पूजन करते हुए उसे अभिमंत्रित करके विद्यार्थियों को सौंपा। जिससे वे ज्ञान युद्ध (परीक्षा) का सामना करेंगे। कक्षा ग्यारह की बच्चियों ने विदाई गीतों से वातावरण को गमगीन बनाते हुए शुभकामनाएं दी। बच्चों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक राकेश त्रिवेदी ने कहा कि आप जीवन में ऐसा कोई कार्य न करना, जिससे हम गुरूओं को सिर झुकाना पड़े। यही हमारी गुरूदक्षिणा है। विद्यार्थियों की ओर से आदित्य और रानी देवी ने अपने सम्बोधन में गुरूओं की महिमा का बखान करते हुए अपनी गल्तियों के लिए क्षमायाचना की। इस मौके पर प्रधानाचार्य शिव बाबू शुक्ला के अलावा मनीष, त्रिभुवन, वीडीजी के अलावा समस्त गुरूजनों ने परीक्षाओं में सफल होने के टिप्स दिये। कार्यक्रम में पंकज, विनीत, सुनील, मोहित कुमार समेत स्टाफ उपस्थित रहा।