रैली को सफल बनाकर राजनैतिक अधिकार समाज को दिलाने पर बल
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। आगामी तेईस फरवरी को प्रयागराज स्थित केपी ग्राउण्ड में होने वाले पिछड़ा वैश्य महाकुम्भ को सफल बनाने एवं अधिक से अधिक लोगों को रैली में ले जाने के लिए रविवार को स्थानीय एक मैरिज हाल में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि रैली में अधिक से अधिक लोग जिले से जायेंगे। रैली को सफल बनाकर राजनैतिक अधिकार समाज को दिलाने पर बल दिया जायेगा।
शहर के मदन गांधी मैरिज हाल में पिछड़ा वैश्य महाकुम्भ की रैली को लेकर अजय साहू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। मुख्य अतिथि के रूप में शिव सागर साहू ने शिरकत की। बताया गया कि आगामी तेईस फरवरी को केपी ग्राउण्ड प्रयागराज में पिछड़ा वैश्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश संयोजक मनोज गांधी ने सभी पिछड़ा वैश्य समाज के लोगों को रैली में सहभागिता पर बल दिया। बैठक में जिला सह संयोजक एवं पिछड़ा भाजपा मोर्चा के अध्यक्ष अमित शिवहरे ने कहा कि अधिक से अधिक चार पहिया वाहनों से लोगों को ले जाया जायेगा। बैठक में अरूण जायसवाल एडवोकेट एवं संजय मोदनवाल ने रैली को सफल बनाने व राजनैतिक अधिकार समाज को दिलाने पर बल दिया। साहू समाज के जिलाध्यक्ष विनोद साहू, राजकुमार साहू, पूर्व अध्यक्ष विमलेश साहू, मनोज गांधी, सत्यनारायण साहू ने भी विचार प्रकट किये। इस मौके पर अतुल कुमार साहू, राहुल शिवहरे, प्रेमचन्द्र शिवहरे, दिनेश साहू, रोहित साहू, शिवम, लल्लू साहू, कमल कुमार साहू, भारती गांधी, रामपाल, उड़ान फाउण्डेशन की मोहनी साहू, भारती गांधी, उमा शिवहरे आदि मौजूद रहे।