न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपंुर। जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमरा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भौली पहुँचकर वहाँ लगे जन आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। इस मौके पर सैकड़ो मरीज स्वास्थ्य केंद्रों पर अपना इलाज करवाते पाए गए।
जिलाधिकारी ने इस दौरान लोगों को बताया कि जन आरोग्य मेले का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जाएगा, लोग इसमे प्रतिभाग कर अपना निशुल्क इलाज करवा सकते हैं, जांच करा सकते हैं तथा दवाएं भी प्राप्त कर सकते हैं। मेले में आयुष्मान गोल्डेन कार्ड का एक्टिवेशन भी कराया जा सकता है। ये सभी सुविधाएं निशुल्क मिलेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ग्राम प्रधान ग्रामीणों को स्वास्थ्य केंद्रों पर बुलाकर उनके गोल्डेन कार्ड को एक्टिवेट कराया जाय। उन्होंने कहा कि प्रधानों द्वारा ग्राम पंचायतों में खेल का मैदान तथा सुबह टहलने के लिए पाथवे विकसित कराया जाय। इसके लिए जमीन आरक्षित किया जाय। जिलाधिकारी ने भौली में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य मानक व गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव में गरीब पात्र व्यक्तियों का सर्वे कर उनको आवास उपलब्ध कराया जाए। स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने भौली पम्प कैनाल का निरीक्षण किया। आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने भौली पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया तथा गौशालाओं में सभी गायों की ईयर टैगिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशु आश्रय स्थलों में जानवरों के लिए चारे ,पानी, भूसे आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। पशु आश्रय स्थलों में अन्ना पशुओं के लिए चारे के लिए हाथी घास तैयार कराई जाए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा का निरीक्षण किया जिसमें डॉक्टर फूलकुमारी द्वारा विकसित की गई पोषण वाटिका की जिलाधिकारी ने विशेष प्रशंसा की । पोषण वाटिका मे बहुत कम क्षेत्रफल में ही चार -पांच सदस्यीय परिवार के लिए प्रतिदिन प्रयोग होने वाली सभी जरूरी सब्जियां सहज उपलब्ध हो सकती हैं। कृषि विज्ञान केंद्र में जिलाधिकारी ने सभी फसलों का अवलोकन किया तथा कार्य अच्छा पाए जाने पर वैज्ञानिकों की प्रशंसा की। इस मौके पर उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के बीज प्रसंस्करण इकाई का भी निरीक्षण किया। बीज प्रसंस्करण इकाई की फर्श टूटी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक फूल कुमारी प्रशांत कुमार सहित अन्य वैज्ञानिक मौजूद रहे।