आदित्य बरनवाल/न्यूज वाणी ब्यूरो
जगदीशपुर/अमेठी। विकास खण्ड जगदीशपुर के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ केंद्र रानीगंज पूरे लाला का पुरवा में मुख्यमंत्री के आम आदमी को स्वास्थ्य सम्बंधित मूलभूत सुविधाओं को घर घर पहुंचाने के सपने को साकार करने हेतु जनारोग्य शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में गैर संचारी रोगों ब्लड प्रेशर, शुंगर, ओरल कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, एएनसी जांच, टीकाकरण आदि की सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस मौके पर डॉ प्रदीप तिवारी (प्रभारी चिकित्साधिकारी रानीगंज), डॉ प्रज्ञा बाजपेई, पुष्पेंद्र तिवारी (फार्मासिस्ट), सुभाष चंद्र तिवारी (एलए), ध्रुव कुमार चैबे, अम्बर हमीद, रमेश कुमार, जितेंद्र सिंह एमपी सिंह, रवि तिवारी सहित एएनएम एवं आशा मौजूद रहे।