नगर के अंदर प्रतिदिन दिनभर लगता जाम लोग होते परेशान
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। सरकार चाहे जितने दावे करें लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार लोगों को जाम से निजात भी नहीं दिला पा रही है। जिसको लेकर लोगों में नाराजगी का माहौल बना रहता है। नाराज लोगों ने कहा कि एक ओर प्रदेश सरकार विकास के तमाम बड़े बड़े दावे करती है वहीं दूसरी ओर कहीं विकास दिखाई नहीं पड़ता है। जाम जैसी सामान्य समस्या हल नहीं की जा रही है।
नगर के अंदर जाम की समस्या आम होती जा रही है सुबह से लेकर देर रात तक जाम की स्थित से लोग परेशान होते रहते हैं। जाम के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जाम में एंबुलेंस भी फसती है। यहां तक की छात्राओं को भी भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। लोगों में इस बात की गहरी नाराजगी का माहौल है कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली प्रदेश की सरकार पूरी तरह से लोगों की समस्या हल करने में नाकाम सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। तहसील रोड निवासी सूर्यकुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तमाम विकास के दावे करती है सब के विकास की दावे करती है लेकिन ताजू इस बात का है कि नगर के अंदर लगने वाली जाम की समस्या से लोग बेहाल होते रहते हैं। यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में और भी जाम की समस्या भी हो जाएगी और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इंटर की छात्रा राधा देवी ने बताया कि उन लोगों को कालेज आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो जाम इस तरह होता है कि पायदान निकलना भी दुश्वार हो जाता है। जाम की समस्या को लेकर मुगलो निवासी सुरेश चंद्र का कहना है कि यदि बाईपास का निर्माण जल्द हो जाए तो निश्चित रूप से काफी समस्या हल हो सकती है क्योंकि भारी वाहन सब सीधे बाईपास से नगर के बाहर से निकल जाएंगे लेकिन सरकार और प्रशासन इस मामले में पूरी तरह से फेल नजर आता है।
Next Post