– उत्साह से लबरेज युवाओ के आगे हर मुश्किल नाकाम
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। सैनिक बनकर देश सेवा के साथ मातृभूमि की रक्षा करने को आतुर युवाओ की भीड़ मंगलवार को भी भर्ती स्थल 12 वी वाहिनी पीएसी की सेना भर्ती रैली में देखने को मिली। मंगलवार को लखनऊ व कानपुर देहात जनपद के पंजीकृत 6959 अभ्यर्थियों में से 3502 ने प्रतिभाग किया। जिसमें जीडी ग्रेड में 2167, टेक्निकल में 251, क्लर्क में 306 समेत अन्य वर्गों के अभ्यर्थी शामिल रहे। जबकि 361 अभ्यर्थियों को ही दौड़ निकालने में सफल हुए। जिन्हें आगे की प्रक्रियाओं के बाद सभी मे पास होने के बाद सेना की वर्दी पहनने का मौका दिया जायेगा। सेना भर्ती में शामिल होने के आये युवाओ की भीड़ से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म खचाखच भरे हुए दिखाई दे रहे है। जबकि भर्ती स्थल के आस पास भी युवाओ की टोली विचरण करती हुई दिखाई देती रहती है। प्रातः सात बजे युवाओ की पहली टोली की रेस शुरू होती है। दौड़ में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को फिंगर प्रिंट समेत आगे की प्रक्रियाओं से गुजारा जाता है जबकि असफल उम्मीदवारों को शादीपुर साइड से बाहर भेज दिया जाता है। भर्ती जनपदों के मार्गो पर अतिरिक्त बसों के साथ ही नान स्टॉप ट्रेनों को भी ठहराव दिया जा रहा है। सेनाभर्ती के तय कार्यक्रम के अनुसार कल (आज) कानपुर देहात जनपद के शेष बचे हुए अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। भर्ती के दौरान गड़बड़ी फैलाने एवं ठगी करने वाले गिरोह पर नजर रखने के लिये सेना की इंटेलिजेंस व स्थानीय खूफिया इकाई भी सुरक्षा कर्मियों के साथ मुस्तैद रही।