धर्म के बजाय कर्म के नाम पर दिलवालों ने चुनी सरकार

– संयोग, प्रयोग व गोलीमार राजनीति को लगा जोरदार झटका
न्यूज वाणी ब्यूरो
मौदहा/हमीरपुर। धर्म के बजाय कर्म के नाम पर हुआ मतदान। संयोग, प्रयोग व गोलीमार राजनीति को बिजली का जोरदार झटका देते हुए दिलवालों ने तीसरी बार केजरीवाल को सत्ता की कुर्सी सौप दी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली बडी जीत के साथ लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने को लेकर कस्बे के आप नेताओं ने खुशी जाहिर की।
दिल्ली चुनाव की मतगणना को लेकर सुबह से ही लोगों मे उत्साह था और जैसे जैसे रुझान में आप ने बढ़त बनाई वैसे वैसे आप नेताओं ने खुशी जताना शुरू कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।कस्बे से आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष मोहम्मद गुलाम और आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने कस्बे के लोगों को मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।इस मौके पर आप नेता बोले कि दिल्ली की जनता ने साम्प्रदायिक ताकतों को करारा जवाब देते हुए गुजरात माडल को पूरी तरह से नकार दिया है।जबकि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली की जनता ने अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अब धर्म नहीं बल्कि कर्म के नामपर वोट मिलेंगे। बोले कि दूसरे दलों को अरविंद केजरीवाल से प्रेरणा लेना चाहिए।यह.जीत पूरी दिल्ली की जनता की जीत है।आप के जश्न में नगर के लगभग आधा सैकड़ा लोगों सहित कई राजनीतिक दलों के नेता भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.