– नगरीय निकायों की बैठक आयोजित
न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। नगरीय निकायों में वर्ष 2019-20 में 14 वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि की कार्य योजना व उसके प्रस्तावों की स्वीकृति के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 14 वें वित्त आयोग के अंतर्गत जो धनराशि प्राप्त हुई है निकायों द्वारा उनका उपयोग नियमानुसार तथा जनहित में ही किया जाए। इसके अंतर्गत मूलभूत नागरिक सुविधाओं जैसे जलापूर्ति, सीवरेज तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल निकासी, स्वच्छता, सड़कों, फुटपाथ आदि को विकसित करने तथा उसके रखरखाव में ही नियमानुसार खर्च की जाए। उन्होंने कहा कि चैदहवें वित्त आयोग के अंतर्गत कराए जाने वाले सड़क निर्माण कार्य, इंटरलॉकिंग कार्य सहित अन्य कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप तथा गुणवत्तापूर्ण ही कराया जाए ,इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों द्वारा कूड़े घर के लिए स्थल चयन का कार्य नियमानुसार ही किया जाए। नगरीय क्षेत्रों में पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नलकूपों तथा हैंडपंपों का सही ढंग से रखरखाव किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी नगर निकाय द्वारा मॉडल सड़क बनाई जाएं। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर संजीव शाक्य, अध्यक्ष नगर पालिका हमीरपुर कुलदीप निषाद, अध्यक्ष नगर पंचायत कुरारा, अध्यक्ष नगर पंचायत सुमेरपुर आनंदी प्रसाद पालीवाल, सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी आदि मौजूद रहे।