ओम प्रकाश सिंह/न्यूज वाणी ब्यूरो
मथुरा। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी रिफाईनरी के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हाईवे में शान्ति व्यवस्था एवं तलाश वांछित अभियुक्त की चेकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक नीले रंग बिना नम्बर की कार में तीन चार लोग गोवर्धन रोड पर बाकलपुर पुलिया पर खड़े है। यह वही व्यक्ति है जिन्होंने कुछ दिन पहले तारसी के पास पैट्रोल पम्प पर लूट की घटना की थी और कोई घटना करने की फिराक में है। सूचना पर विश्वास करते हुये बाकलपुर पुलिया से करीब 200 मीटर पहले एकदागरी दबिश देकर पीछा किया। जिसमें दोनों अभियुक्तों ने बम्बा की पटरी पर दौड़ लगा दी जिनको करीब 100 मीटर मंडी की तरफ बग्था पटरी से 4 अभियुक्तों को पकड़ लिया।
जिनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व कुछ रूपये नकद बरामद किया गया। गाड़ी में बैठे दोनों अभियुक्त भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि यहां पर लूट की घटना करने की फिराक में खड़े थे व जोगेन्द्र पुत्र गुलाब सिंह व शैलू उर्फ टाइगर पुत्र कप्तान सिंह निवासीगण कचैरा थाना अछनेरा आगरा ने 31 दिसम्बर की रात को भरतपुर रोड़ पर तारसी के पास एक पैट्रोल पम्प सैल्समैन से रूपये छीने थे। जिनमें से हम दोनों के हिस्सो में 35-35 हजार रूपये आये थे जो पैसे हम दोनो से बरामद हुए है यह पैसे उसी घटना के शेष बचे हुए है। इस सम्बन्ध में थाना हाईवे पर मु0अ0सं0 02/2020 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।