साइकिल चली गांव की ओर

न्यूज वाणी ब्यूरो
मथुरा/गोवर्धन। समाजवादी पार्टी के मुखिया के आदेशानुसार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी 2022 के चुनाव को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपना रुख गांव गांव में मोड लिया है। वे लोग गांव में जाकर जनता के बीच जाकर सदस्यता अभियान चला रहे हैं। समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए जमीनी इस तरह के कार्य को गिनाते हुए भी नजर आ रहे है।
इसी के चलते गोवर्धन तहसील के अंतर्गत राधा कुंड कस्बे में समाजवादी पार्टी के नेता प्रदीप चैधरी एवं जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी तथा कार्यकर्ताओं द्वारा बघेल मोहल्ला में एक सभा का आयोजन किया गया। जहां मोहल्ले के लोगों को इकट्ठा करके सदस्यता अभियान भी चलाया गया तथा प्रदीप चैधरी द्वारा अखिलेश यादव द्वारा किए गए गोवर्धन क्षेत्र में विकास कार्यों की बात भी कही गई। वही जिलाध्यक्ष द्वारा भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सीएए का विरोध भी किया। भाजपा सरकार के कार्यों के बारे में वर्णन करते हुए बताया कि अगर कोई भाजपा के नेताओं से जमीनी स्तर के विकास हो की बात कही वह कश्मीर के 370 की धारा हटवाने का राम मंदिर के फैसले का एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की बात करते हैं भाजपा सरकार द्वारा गरीबों के लिए कोई भी कार्य नहीं किया। गोवर्धन क्षेत्र में विकास के नाम पर विनाश करती हुई नजर आई भाजपा सरकार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.