पैंतालीस दिवसीय एसीएबीसी का हुआ समापन

आदित्य बरनवाल/न्यूज वाणी ब्यूरो
अमेठी। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के प्रायोजन से तथा नेशनल इंस्टीट्यूट आफ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन मैनेजमेंट हैदराबाद के सक्रिय सहयोग से सीटेड कार्यालय में पशिक्षण का समापन हुआ। जिसमें 34 प्रतिभागियों हेतु प्रमाण पत्र का वितरण विजेन्द्र कुमार, पाचार्य संजय गांधी पॉलिटेक्निक जगदीशपुर व संजय कुमार उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र अमेठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर रविंद्र श्रीवास्तव संकाय सदस्य संजय गांधी पॉलिटेक्निक नोडल ऑफीसर राकेश शुक्ला व विजय भानु कार्यक्रम समन्वयक उपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 दिसंबर 2019 से 10 फरवरी 2020 तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विजेंद्र कुमार प्राचार्य संजय गांधी पॉलिटेक्निक ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के बगैर विकास करना मुश्किल है। तकनीकी ज्ञान से संबंधित उद्योगों की स्थापना करें और अपने लोगों को रोजगार प्रदान करें तभी विकास को गति मिलेगी। यह कार्य सीटेड करा रही है। आप इनके अनुभव का भरपूर फायदा उठाएं और सूछ्म एवं लघु उद्योगों का जाल बिछाए है। जिससे आपकी तरक्की होगी साथ ही साथ देश की तरक्की होगी जो हम सबके लिए एक वरदान होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रुप में आए संजय कुमार उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र ने कहा कि आप नपा तुला जोखिम लेते हुए एक निश्चित परियोजना प्रपत्र के साथ बैंक जाएं। बैंक आपकी हर संभव मदद करेगी। बशर्ते आप पूरी मेहनत व समर्पण भाव के साथ कार्य करें। उन्होंने आगे बताया कि मैनेज संस्था द्वारा प्रदान किया जा रहा प्रशिक्षण बहुत ही उपयोगी है। इसके माध्यम से आप कहीं भी अपनी इकाई की स्थापना कर सकते हैं। संस्थान के नोडल ऑफिसर राकेश शुक्ल ने कहा कि यह प्रशिक्षण निशुल्क एवं आप को दिशा देने के लिए पर्याप्त है। इससे आप में आत्मविश्वास आ गया है। आप अपनी इकाई को कहीं भी स्थापित करने में सहूलियत मिल सकेगी उन्होंने आगे कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आपके अंदर। उद्यमिता का विकास करना है जो कि संस्थान ने किया है। अब इसे आत्मसात करने की जिम्मेदारी आपकी है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विजय भानु ने सभी अतिथियों को कार्यक्रम से परिचित कराया व 45 दिवसीय प्रशिक्षण पस्तुति प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में विभिन्न वैज्ञानिकों द्वारा एग्रीकल्चर की जानकारी प्रदान की गई साथ में बैंकों से। जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों ने भी अपने व्याख्यान किए कार्यक्रम समय ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया और उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में इनको उद्योग भ्रमण स्टेट लेवल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी। किसान कृषि विज्ञान केंद्रों का भ्रमण भी कराया गया। साथ ही साथ मार्केट सर्वे 3 दिन का एक्सपीरियंस भी कराया गया। इससे इनके अंदर आत्मविश्वास आ गया है। यह अब कहीं पर भी अपनी कार्य की स्थापना कर सकते हैं। इस मौके पर सुभाष, अमित, ओम प्रकाश, दुर्गेश, नंद किशोर, सोमनाथ, सियाराम, अशोक, रोहित, राजेश, सरोज, शिवम, राज कुमार, अनु, पंकज, नीरज, अतुल प्रतिभागी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.