व्यापार मंडल चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर सौरभ अग्रवाल की एंट्री से विरोधी हुए चित्त

मुमताज मंसूरी/न्यूज वाणी ब्यूरो
काशीपुर/उत्तराखंड। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल काशीपुर इकाई के चुनाव में व्यापारियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आने वाले महीने में 4 मार्च को होने वाले इस चुनाव के लिए विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में उतरने का सिलसिला आरंभ हो चुका है। आज उपाध्यक्ष पद पर नगर के प्रतिष्ठित प्रॉपर्टी व्यवसाई सौरभ अग्रवाल ने चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है। उनके चुनाव मैदान में आते ही इस पद पर चुनाव लड़ने के इच्छुक अन्य दावेदारों के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं।
बता दें कि सौरभ अग्रवाल सरल व्यवहार के नेपाल में गिने जाते हैं। सौरव अग्रवाल की नगर के लोगों में अपनी स्वच्छ छवि के चलते अलग पहचान है। सौरभ अग्रवाल ने न्यूज वाणी ब्यूरो से बात करते हुए कहा कि वह पहले भी व्यापारियों के हित की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं और व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए चुनाव मैदान में उतरे हैं। सौरभ अग्रवाल के चुनाव मैदान में उतरने से विपक्षी प्रत्याशियों मै खलबली मच गई है। सौरभ अग्रवाल के उपाध्यक्ष पद पर लड़ने की खबर से उनके समस्त समर्थकों और शुभचिंतकों मंे उत्साह भर गया है। उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी सौरभ अग्रवाल में सभी मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से मिलने की बात कहकर मतदाताओं के दिल में अपनी जगह अभी से बना ली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.