बोनस का वितरण कर किसानो को किया प्रोत्साहित,पशुपालक खुश

-गांव बसफरा मे दो सौ किसानों के बीच बांटा गया साढ़े तीन लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि
न्यूज वाणी ब्यूरो
जहानाबाद/फतेहपुर। गांव बसफरा मे बनासकांठा की अमूल डेयरी द्वारा बोनस का वितरण कर किसानों को प्रोत्साहित किया गया इस मौके पर दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये अच्छी किस्म के दुधारु पशु पालन के प्रति किसानों को जागरुक किया गया।
विकास खंड अमौली क्षेत्र के गांव बसफरा में मंगलवार को अरविंद यादव के यहां संचालित बनासकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादन संघ लिमिटेड अमूल डेयरी में किसानों को बोनस का वितरण कर उन्हे प्रोत्साहित किया गया। जनपद के दूग्ध उत्सर्जन अधिकारी उधम सिंह ने दो सैकड़ा किसानों को तीन लाख पचास हजार रुपए का बोनस वितरण किया। ज्यादा बोनस पाने वाले किसानों में बचनीपुर गांव के रामविलन निषाद रामबहादुर निषाद व बसफरा के नीरज यादव नरेश कुशवाहा फूल सिंह यादव बाबू यादव शामली यादव आदि किसानों को पांच पांच हजार रुपए बोनस दिया गया। इस मौके पर जिला दुग्ध उत्सर्जन अधिकारी उधम सिंह ने किसानो से कहाकि दुग्ध का उत्पादन कर.अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है इसके लिये किसान अच्छी नस्ल के दुधारू पशुओ का पालन करें और दुग्ध का उत्पादन बढ़ा कर मुनाफा अर्जित कर सकते है उन्होने किसानो को पशु पालन को बढावा देने के प्रति जागरुक किया।
इस अवसर पर.बनासकांठा दुग्ध डेयरी के अधिकारी योगेश शर्मा, सुपरवाइजर इंद्रेश कुमार व अध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला सहित सचिव अरबिन्द यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.