कानपुर देहात के युवाओ ने सेना भर्ती में दिखाया दमखम

चित्रकूट, महोबा व कानपुर देहात के युवाओ की अग्नि परीक्षा आज
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। 12वीं वाहिनी पीएसी में चल रही सेना भर्ती रैली के ग्यारहवें दिन बुधवार को कानपुर देहात जनपद के पंजिकृत 7059 अभ्यर्थियों में से 5005 ने प्रतिभाग किया। जिसमें जीडी ग्रेड में 3053, टेक्निकल में 399, क्लर्क में 596 समेत अन्य वर्गों के अभ्यर्थी शामिल रहे। जबकि 417 अभ्यर्थियों को ही दौड़ निकालने में सफल हुए। सफल उम्मीदवारों की फिटनेस व नाप होने के बाद मेडिकल कराया जायेगा तत्पश्चात उन्हें अगली प्रक्रियाओं के लिये भेज दिया जायेगा। सेना भर्ती में शामिल होने के लिये सभी जनपदों के युवाओ का जोश देखते ही बन रहा है। सैनिक बनने का सपना संजोए युवाओ का जोश के आगे सर्दी व तमाम दिक्कतें भी नाकाम है। भर्ती स्थल में ठंड में रात्रि में प्रवेश के बाद अनेक तरह प्रक्रियाओं से गुजारना पड़ता है जिसके पश्चात सुबह सात बजे रेस कराई जाती है। रेस में असफल उम्मीदवारों को शादीपुर साइड से बाहर निकलने का रास्ता दिया गया है। भर्ती जनपदों के मार्गो पर रोडवेज द्वारा अतिरिक्त बसों के साथ ही रेलवे द्वारा भी कई नान स्टॉप ट्रेनों को भी स्टॉपेज देकर राहत दिया गया है। सेनाभर्ती प्रवक्ता के अनुसार भर्ती के अगले क्रम में कल (आज) चित्रकूट, महोबा व कानपुर देहात जनपद के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। भर्ती के दौरान ठगी करने एव रैकेट पर नजर रखने के लिये सेना की इंटेलिजेंस के साथ ही स्थानीय खुफिया इकाई के लोग पैनी निगाह लगाए रहे। जबकि सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल मुस्तैद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.