वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किये रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम

न्यूज वाणी ब्यूरो
ऊंचाहार/रायबरेली। क्षेत्र के एक विद्यालय में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नाटक गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी लोगों का मन मोह लिया बुधवार को ऊंचाहार विकासखंड क्षेत्र के सम्राट अशोक शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज पुरवार सवैया ऊंचाहार रायबरेली में 17 वां वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती, बाबासाहेब आंबेडकर, सम्राट अशोक की प्रतिमा में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीपी सिंह प्रतिनिधि लखनऊ स्नातक खंड विधायका (कांति सिंह) थे। कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सबका मन मोह लिया नन्हे मुन्ने बच्चों ने गीत डांस से लोगों को दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर कर दिया कार्यक्रम में कई नाटक प्रस्तुत किए गए भक्त पहलाद शराबी पिता जैसे कई नाटक बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए शराबी पिता नाटक में शराबी पिता का अभिनय करने वाले विनोद कुमार मौर्य ने अभिनय के जरिए लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। शराब पीने वाले लोगों को एक सीख भी नाटक के जरिए दे गए भक्त पहलाद नाटक में अंकित कुमार ने बहुत अच्छा अभिनय किया कार्यक्रम के समापन के बाद कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा किताब बुकें टिफिन बॉक्स देकर पुरस्कृत किया कार्यक्रम का संचालन मनोज मौर्य बाबूजी व एल मौर्य ने किया कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक सुशील कुमार मौर्य, प्रधानाचार्य भारत लाल, सचिन कुमार, डॉ कुलदीप मौर्य, संतोष कुमार, मनोज कुमार मौर्य, राजेंद्र कुमार, सदाशिव, अमृतलाल गौतम सहित हजारों की संख्या में विद्यालय की छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.