बोर्ड परीक्षा: शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न करायी जाए परीक्षा- डीएम

न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन शांतिपूर्वक एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से डा0 एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिलाधिकारी डा0 ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा केन्द्र व्यवस्थापको को शासन से जारी निर्देशों का कडाई से अनुपालन किया जाये। 18 फरवरी से प्रस्तावित परीक्षा के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त केन्द्र व्यवस्थापको एवं उनसे जुडें अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि बोर्ड परीक्षा 2020 को नकल विहीन एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करायी जाए इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली जाय। उन्होने कहा कि सभी केन्द्रों पर सीसीटीबी कैमरा ब्रॉडबैंड तथा डी वी आर अनिवार्य है इसकी व्यवस्था कर ली जाय। डबल लाॅक में रखे गये प्रश्न पत्र की निगरानी रखी जाय। जिन केंद्रों पर बाउन्ड्री बाॅल टूटी हो उनकी मरम्मत तत्काल करा ली जाय। केंद्रों में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय होना अनिवार्य है। विद्युत की व्यवस्था न होने पर जनरेटर एवं इनवर्टर व रोशनी की व्यवस्था केन्द्र व्यवस्थापको द्वारा शीघ्र कर ली जाय। उन्होने यह भी कहा परीक्षा केंद्र की 100 मीटर की परिधि में कोई भी दुकाने परीक्षा अवधि में नही खुलेंगी। उन्होने यह भी कहा कि किसी भी छात्र व छात्राओं के जूते मोजे न उतरवाये जायें यदि नकल की आशंका है तो चेक कर ले तदोपरांत पहनने की अनुमति दे दे। उन्होने कहा कि परीक्षा केंद्र में किसी भी कर्मचारी का बिना आईडी कार्ड प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होने समस्त एसडीएम व सीओ से कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर नियमानुसार सभी व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाय। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतः वर्जित रहेगा। 200 मीटर की परिधि में लाउडस्पीकर पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे। नकल रोकने के लिए एलआईयू पूरी तरह से सक्रिय है। पूरे जनपद को 05 जोन व 13 सेक्टर में बांटा गया है।जिसमे सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर जिलाधिकारी, एसडीएम एवं सीओ व केन्द्र प्रभारी मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.