न्यूज वाणी ब्यूरा/समीउल हसन
सीतापुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग सीतापुर द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी द्वारा मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम में किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, भरोन्तोलन एवं वॉलीवाल को प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी, विकास खण्ड स्तर पर विजयी प्रतिभागी जनपदीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रथम दिवस की प्रतियोगिताओं में 400 मी० दौड़ बालक वर्ग में प्रथम, अमन रजा(विकास खण्ड मिश्रिख), द्वितीय, आकाश कुमार(विकास खण्ड महमूदाबाद), तृतीय, गंगाराम(विकास खण्ड हरगांव), 400 मी० दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम, शहनाज(विकास खण्ड परसेण्डी), द्वितीय, राधा(विकास खण्ड पहला), तृतीय काजल(विकास खण्ड बिसवां), 800 मी० दौड़ बालक वर्ग में प्रथम, विकास(विकास खण्ड महमूदाबाद), द्वितीय लवकुश(विकास खण्ड महोली), तृतीय, देवेंद्र(विकास खण्ड पिसावां), 800 मी० दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम, रोशनी(विकास खण्ड खैराबाद), द्वितीय, रोशनी(विकास खण्ड पिसावां), तृतीय, फलक(विकास खण्ड हरगांव) तथा कबड्डी में बालिका वर्ग में टीम बिसवां प्रथम व टीम परसेण्डी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबोधन में कहा की प्रतिभागियों प्रतिस्पर्धा से यह स्पष्ट है कि सभी अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं तथा कोई भी पीछे नही है। उन्होंने कहा कि उपस्तिथि यह स्पष्ट है कि जनपद के युवाओं में खेल भावना व्यापक रूप से विद्यमान है। प्रतियोगिता के दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी नरेश चंद्र यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी विष्णु पल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा द्वारा किया गया।