सिलिंडर के बढ़े दाम ने बिगाड़ा रसोई का बजट, सब्सिडी छोडऩे वालों को तगड़ा झटका

कानपुर।  गैस सिलिंडर के बढ़े दामों की वजह से आम आदमी के रसोई का बजट बिगड़ रहा है। कानपुर में अब तक 733 रुपये रसोई गैस सिलिंडर का रेट था, जो अब 877 रुपये हो गया है। पहले रसोई गैस सब्सिडी 178 रुपये के करीब जा रही थी, अब यह 320 रुपये हो जाएगी। कानपुर में यूं तो रसोई गैस की कीमतों में हुई वृद्धि का असर 10 लाख उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित वे 30 हजार उपभोक्ता हैं, जिन्होंने अपनी सब्सिडी छोड़ दी है।

क्या कहती हैं महिलाएं

  • कीमतें बहुत अधिक बढ़ गई हैं कि अब रसोई सिलिंडर लेने से पहले सोचना पड़ेगा। मैंने अपनी सब्सिडी छोड़ दी थी। इससे बहुत नुकसान होगा। -माधवी सेंगर, जेके कालोनी, जाजमऊ। 
  • आए दिन सिलिंडर के बढ़ते दामों ने रसोईघर का बजट बिगाड़ दिया है। जब गैस महंगी होगी तो खाना कैसे बनेगा। -रेखा अवस्थी, काकादेव
  • सरकार को गैस के बढ़ते हुए दामों की ओर ध्यान देना चाहिए। सामान भी महंगा, गैस भी महंगी। आम आदमी तो परेशान हो जाएगा। -लक्ष्मी शुक्ला, शिवाजी नगर
  • गैस की जरूरत तो हर वक्त रहती है। गैस के दाम बढऩे से घर का बजट बिगड़ जाएगा। आखिर कब तक बढ़े हुए पैसे देंगे। -हिना श्रीवास्तव, तेजाब मिल कैंपस।

Leave A Reply

Your email address will not be published.