– बाराबंकी जनपद के लोधेश्वर धाम पहुंचेगी यात्रा
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। कांवरिया यात्रा गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। यह कांवरिया यात्रा मां चंदिकन देवी के दर्शन करने के पश्चात बाराबंकी जनपद के लोधेश्वर धाम पहुंचेगी।
खजुहा क्षेत्र के गधरपी गांव से गाजे-बाजे के साथ साथ कांवरिया यात्रा निकाली गई। करीब एक दर्जन से अधिक कांवरिया सजाई गई थी पूजा अर्चना की गई काफी दूर तक कावरिया श्रद्धा और विश्वास के चलते सड़क पर दंडवत लेट कर भी चले ग्रामीणों और महिलाओं ने कांवरियों को मिठाई भी खिलाई और गाजे-बाजे के साथ विदा किया। गांव के रामदास ने बताया कि यह कांवरिया यात्रा गंगा तट पर मां चंदिकन देवी के दर्शन करने के पश्चात वहां से जल लेकर आगे के लिए रवाना होगी और महाशिवरात्रि के दिन बाराबंकी जनपद के लोधेश्वर धाम पहुंचकर वहां पर जलाभिषेक करने का काम करेगी। इस मौके पर गांव के हजारों लोग मौजूद रहे।