कब सुधरेगी व्यवस्था, जाम के कारण जानता परेशान

न्यूज वाणी ब्यूरो/समीउल हसन
सीतापुर। विकास व्यवस्था इस कदर चरमरा गई है कि जिले की सड़कों पर लोगों का चलना मुश्किल हो चुका है। कहीं सड़क में गड्ढे तो कहीं जाम से जूझती हुई नजर आती है जनता। जिम्मेदारों के कुप्रबंधन की वजह से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिले की सड़कों पर आये दिन जाम लग जाता है। जिससे वहां से गुजरना लोगों को महंगा पड़ जाता है। गुरूवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन क्रासिंग से लगाकर नैपालापुर चैराहे तक जाम इस कदर लगा हुआ था कि वहां पर आवागमन बाधित हो गया था। जाम लगने की वजह यह थी कि क्रासिंग से ट्रेन गुजर रही थी। जिसकी वजह से आवागमन रोक दिया गया था। देखते ही देखते वाहन आते गए और जाम लगता गया। यह जाम करीब एक किमी लम्बा होगा। इस जाम में स्कूल की बसों के साथ-साथ एम्बुलेंस को फसा पाया गया। जिम्मेदारों के कुप्रबंधन की वजह से लोग गलत तरफ अपने वाहन को लाकर निकलने की कोशिश करते हैं जिनकी वजह से लंबी कतार जाम का सामना सबको करना पड़ता है। ये एक दिन का नही जब जाम लगा हो ऐसा कई बार हो चुका है। जब लोग जाम में फसे नजर आते हैं। देखकर तो यहीं कह सकते हैं कि यह व्यवस्था ऐसी ही रहने वाली है। कभी नही सुधर सकती। कई बार जिम्मेदारों को सूचित किया गया है लेकिन जिम्मेदारों की तरफ से कोई भी व्यवस्था में सुधार नही किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.