हेलापुर गांव पहुंच डीएम ने आवास व शौचालयों का किया निरीक्षण

न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने जनपद के कुरारा विकास खण्ड के हेलापुर गांव में पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत बनवाए गए आवास तथा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनवाए गए शौचालय का निरीक्षण किया। जोकि बने तथा उपयोग होते पाए गए। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया तथा बेबी फ्रेंडली शौचालय बनवाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम कलौलीतिर में महिला स्वयं सहायता समूह जय भोले द्वारा तैयार किए गए मशरूम का भी अवलोकन किया। ज्ञात हो कि जय भोले समूह द्वारा आज मशरूम की पहली कल्टीवेशन कराई गई। जिसमे पहली कल्टीवेशन में ही 05 किलो मशरूम प्राप्त हुई।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम कलौलीतीर से हेलापुर की ओर बुंदेलखंड राज्यांश से लोक निर्माण विभाग कार्यदायी संस्था द्वारा निर्मित की जा रही सड़क की गुणवत्ता व मानक की जांच की। जिलाधिकारी ने स्वयं फीता लेकर उसकी माप की तथा आगणन तलब किया। सड़क को मानक व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्मित कराए जाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम कलौलीतीर के खनिज उपवन तथा गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में 50ः पशुओं की ही ईयर टैगिंग पाए जाने पर जिलाधिकारी ने इस संबंध में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशु आश्रय स्थल में पशुओं हेतु भूसा चारे पानी आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कंडोरा राजकीय ट्यूबवेल व रोटी राम बाबा आश्रम में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए गए वेटिंग हाल का निरीक्षण किया तथा वेटिंग हाल की फिनिशिंग सही कराए जाने के निर्देश दिए। तदोपरांत जिलाधिकारी ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा परछा मौदहा में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा बनवाए जा रहे बृहद गौसंरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने गौ संरक्षण केंद्र में बनी फर्श को तोड़कर उसके गुणवत्ता की जांच की जोकि सही पाए गए। तदुपरांत जिलाधिकारी ने गौ संरक्षण केंद्र के निर्माण में लगाए जा रहे मसाले में सीमेंट बालू आदि की गुणवत्ता व अनुपात की जांच के लिए कांच के गिलास में अनुपात की जांच की जो कि सही पाई गई। उन्होंने कहा की गौ संरक्षण केंद्र को निर्धारित मानक के अनुरूप समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए यदि कार्य समय से पूर्ण ना हो तो संबंधित ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाई जाए। उन्होंने गौ संरक्षण केंद्र में रखे घटिया किस्म के ईंट तत्काल बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौ संरक्षण केंद्र पूर्णतया आगणन की डिजाइन के अनुसार न बनाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित जेई को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित डिजाइन के अनुसार ही कराया जाए अन्यथा की स्थिति में सस्पेंशन की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आरके सिंह, जिला विकास अधिकारी विकास, पीडी चित्रसेन सिंह उप जिलाधिकारी मौदहा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.